एनिमल डायरेक्टर संदीप ने बॉलीवुड अवॉर्ड शोज का बनाया मजाक, कहा- दोस्तों को करते हैं प्रमोट
संदीप रेड्डी वांगा जो इन दिनों फिल्म एनिमल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। संदीप का कना है कि उन्होंने काफी कुछ झेला है यहां।
उन्होंने फिल्म अवॉर्ड शोज पर भी अपनी बात रखी कि वहां सिर्फ अपने दोस्तों और करीबों को प्रमोट किया जाता है। क्रिटिक्स पर भी संदीप न अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि यहां एनिमल जैसा बिहेवियर होता है जहां जब कोई आपकी टेरिट्री में आता है तो आप उसका विरोध करते हैं।
अवॉर्ड शोज में होता भेद-भाव
संदीप ने दैनिक भास्कर से बात करते हए कहा, ‘अवॉर्ड शोज देखिए, वे अपने ही दोस्तों को प्रमोट करते हैं। सबको पता है अवॉर्ड शोज कैसे होते हैं। मुझे 1 दिन और लग जाएगा आपको बताने में कि पिछले 4 साल में हमने क्या झेला है कबीर सिंह और एनिमल के साथ। आपके कैमरे की मेमरी खत्म हो जाएगी, लेकिन मैं बोलता रहूंगा। इतना कुछ हुआ है मेरे साथ। लेकिन मैं बच्चों की तरह रो नहीं सकता।’