जैन गुरु के निधन से दुखों में डूबी Ankita Lokhande, भावुक नोट शेयर कर दी श्रद्धांजली

पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में छा गया है। अब एक्ट्रेस काफी भावुक दिख रही हैं और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पा रही हैं।

इस वक्त वो कितनी परेशान और उदास हैं इस बात का अंदाजा उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है। बता दें, सिर्फ अंकिता लोखंडे ही नहीं बल्कि उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) भी फिलहाल काफी दुखी दिख रहे हैं। इस कपल ने अब ऐसे किसी शख्स को खो दिया है जिनकी इनकी जिंदगी में बड़ी अहमियत थी। ऐसे में अब इन दोनों ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है और उस शख्स को निधन के बाद श्रद्धांजली अर्पित की है।

नहीं रहे गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

दरअसल, जैन गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) अब हमारे बीच नहीं रहे। 3 दिन के उपवास के बाद अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। देह त्यागकर अब वो मोक्ष पा चुके हैं। 18 फरवरी को करीब देर रात 2:35 बजे ये दुखद खबर बाहर आई और जैन समाज में हलचल हो गई।

इस खबर से अब विक्की जैन और और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अंकिता लोखंडे काफी दुखी हैं। ऐसे में अब गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को याद करते हुए कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है। एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *