Annapoorani film controversy: ‘जय श्रीराम’ से शुरू नयनतारा का माफीनामा, बोलीं- अनजाने में आप लोगों की भावनाएं हुईं आहत
लेडी सुपरस्टार नयनतारा का नाम हाल ही में एक बड़े विवाद का हिस्सा बन गया था. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’, 29 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म का विरोध किया जाने लगा.
विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए नेटफ्लिक्स के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और इसे हटाने की मांग की. विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को हटा लिया. फिल्म के मेकर्स ने हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी.
अब नयनतारा ने अपनी फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर, सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखते हुए माफी मांगी है. ‘जय श्रीराम’ से शुरू होने वले इस नोट में नयनतारा ने लिखा कि ‘ईमानदारी से एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं.’
नयनतारा ने क्या कहा?
अपने नोट में नयनतारा ने लिखा कि वो मामले की गंभीरता समझ रही हैं और इसके लिए माफी भी मांगती हैं. उन्होंने कहा कि तमाम विवादों के बावजूद उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस तरह हटा लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ‘थिएटर में दिखाई जा चुकी फिल्म को ओटीटी से हटा लिया जाना’ सेंसर पर भी एक सवाल है. ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है. इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है.’