राजस्थान में एक और ट्रेनी थानेदार सस्पेंड, पुलिस लाइन में थी पोस्टिंग और थाने में कर रहा था पंचायती, फिर…

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर बैच 2021 के एक और ट्रेनी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. यह ट्रेनी थानेदार अफीम के साथ पकड़े गए दो आरोपियों की पैरवी करने पांचू थाने पहुंच गया था. इसने वहां थाना पुलिस को ‘मैनेज’ करने की कोशिश की. जबकि हकीकत में इस थानेदार की बतौर प्रशिक्षु एसआई पुलिस लाइन में पोस्टिंग थी. वह पांचू थाने में जब आरोपियों की पैरवी और पंचायती कर रहा था उसी समय वहां बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी पहुंच गई.

बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात ट्रेनी थानेदार को वहां देखकर पुलिस अधीक्षक का माथा ठनका. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद तत्काल प्रभाव से ट्रेनी थानेदार को सस्पेंड कर उसकी भूमिका की भी जांच करने के आदेश भी दे डाले. एसपी के इस कदम से थाने में हड़कंप मच गया. यह ट्रेनी थानेदार भी पेपर लीक मामले में एसओजी के जांच के दायरे में चल रहे राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 बैच का बताया जा रहा है.

अफीम की बड़ी खेप आने का इनपुट मिला था

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पास शनिवार रात को अफीम की बड़ी खेप आने का इनपुट मिला था. इस पर पांचू थाना पुलिस ने इलाके में भारतमाला सड़क मार्ग पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी. उसी दौरान पांचू थाना पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें 66 ग्राम अफीम मिली. इस पर पुलिस ने उस अफीम को जब्त कर उसमें सवार दो लोगों जोधपुर निवासी पुखराज और ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन दोनों को पांचू थाने ले आई.

आरोपियों की पैरवी करने पांचू थाने गया था ट्रेनी थानेदार

इस बीच इस कार्रवाई की सूचना ट्रेनी थानेदार रमेश विश्नोई को मिली. उसकी प्रशिक्षण काल में बीकानेर पुलिस लाइन में ड्यूटी है. पकड़े गए दोनों आरोपी ट्रेनी थानेदार के जानकार बताए जा रहे हैं. लिहाजा ट्रेनी थानेदार रमेश बिश्नोई एनडीपीएस के दोनों आरोपियों की पैरवी करने रात को पांचू थाने पहुंच गया. उसने रात को पांचू थाना पुलिस को ‘मैनेज’ करने का प्रयास किया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *