Anti Ageing Face Pack: चेहरे पर ड्राईनेस के साथ झुर्रियां बढ़ती जा रहीं तो लगाएं ये फेस पैक
सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान दिखने लगती है। खासतौर पर बढ़ती उम्र में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि डिहाइड्रेशन और शरीर में पानी की कमी की वजह से भी स्किन में रूखापन दिखने लगता है। स्किन में मॉइश्चर की कमी हो रही है तो इस फेस पैक को लगाने से कुछ ही दिनों में स्किन में फर्क नजर आने लगेगा। जानें कैसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक।
दही के साथ मिक्स करें बादाम
दही स्किन के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करती है। इसे लगाने से स्किन को मॉइश्चर मिलता है। साथ ही स्किन हाइड्रेट होती है। वहीं बादाम में विटामिन ई की मात्रा काफी ज्यादा होती है। जो कि नेचुरल तरीके से स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने के साथ ही झुर्रियों को कम करता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाने से स्किन का ढीलापन और झुर्रियां खत्म होती है। साथ ही स्किन के दाग-धब्बे भी खत्म होते हैं।
कैसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
एक चम्मच दही
एक बादाम
एक चम्मच चावल का आटा
बादाम को घिसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दही में मिलाएं और साथ में चावल का आटा मिक्स कर दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। रोजाना इस फेस पैक को लगाने से एक महीने में चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा। स्किन में हो रहे दाग-धब्बों को खत्म करने के साथ ही ड्राईनेस और झुर्रियों को खत्म होने में मदद मिलेगी। साथ ही स्किन में एंटी एजिंग इफेक्ट नजर आने लगेगा।