प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन चेहरा छिपाकर राम मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, कुछ ऐसा दिखा कि रह गए हैरान

अनुपम खेर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खास मेहमान बने थे। उन्होंने इवेंट से जुड़ी कई झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। अब लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अयोध्या राम मंदिर में कार्यक्रम होने के दूसरे दिन का नजारा दिखाया है। वह चेहरा छिपाकर मंदिर गए थे। वहां लोगों की भक्ति देखकर अनुपम खेर काफी खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक शख्स ने उनके कान में क्या बोला।

मुंह ढंककर पहुंचे थे अनुपम
अनुपम खेर उन खास लोगों में से हैं जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्पेशल गेस्ट बनने का मौका मिला था। अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने दूसरे दिन मंदिर का हाल दिखाया है। अनुपम ने क्लिप पोस्ट की है। साथ में लिखा है, कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद-गद हो उठा। लोगों का रामजी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, “भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया!” #जयश्रिराम

लोगों ने की तारीफ
अनुपम के पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, यह दिल को छूने वाली भक्ति है। मंदिर के आसपास की ऊर्जा का कोई जवाब नहीं। बहुत ही खूबसूरत अनुभव। जय श्रीराम। किसी ने लिखा है, बेहद इमोशनल पल। एक कमेंट है, भीड़ में घुस गए चाचा। मजा आ गया आपकी जिजीविषा को देखकर। भक्त भगवान के समक्ष सर्वथा एक से ही होते हैं, कोई आम या खास नहीं होता।

जब प्राण प्रतिष्ठा में रोए अनुपम खेर
एक और पोस्ट में अनुपम खेर ने हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा वाली क्लिप पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है, मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं। कई मौक़ों पर मेरी आंखों में आंसू भी आए हैं। लेकिन आज जब #IndianAirforce के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसायी तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया। शायद सालों की रामजी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आयीं। मैं वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था! दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे! शायद यहीं राम जी का जादू है! जय श्री राम! देखें पुष्प वर्षा का वीडियो

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *