Anupama Review: लोगों ने क्यों अनुपमा को दिया ‘चालूपमा’ नाम? इस सीन का खूब उड़ रहा मजाक
टीवी सीरियल अनुपमा के 10 जनवरी 2024 के एपिसोड का एक सीन दर्शकों को चुभ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सीन के बारे में लिखना शुरू कर दिया और इस बारे में अपना ओपिनियन शेयर कर रहे हैं। अनुपमा सीरियल को शुरू से फॉलो कर रहे लोगों ने लीप से पहले देखा है कि कैसे अनुज कपाड़िया ही हमेशा प्रताड़ित और परेशान रहा है। दर्शकों ने देखा है कि अनुपमा का अनुज को छोड़कर चले जाना सही नहीं था और उसने हमेशा ही अनुज और छोटी को नजरअंदाज किया है।
लोगों ने क्यों अनुपमा को दिया ‘चालूपमा’ नाम
अब जब अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में यह दिखाया गया कि अनु श्रुति से पेरेंटिग के टिप्स ले रही है और अनुपमा उसे बता रही है कि कैसे एक गलतफहमी रिश्ता खराब कर देती है तो लोग भड़क गए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “चालूपमा का कहना है कि अनुज कपाड़िया को यह गलतफहमी थी कि वह अनुज और उसकी गोद ली बेटी को प्राथमिकता नहीं देती है। साथ ही उसे लगता है कि उसने उन्हें छोड़कर खुद को सही साबित कर लिया है।”
Comedy scene:#Anupamaa guides Shru about parenting
👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/ZcfGA1juRL
— naz khan (FAN ACCOUNT) (@MaAnvelouss2022) January 10, 2024
Shruti dear, u have been living here in the US for 5 years.
Don't you have some friends or colleagues who you can share your fear or life issues with ?In the whole city, u found only a stranger, #Anupamaa, who is known to u for just a couple of days ? 🙄🙄 pic.twitter.com/DoZHcrMCeF
— Be Positive (@vibha510) January 10, 2024