Anupama Spoiler: अनुपमा की जान बचाएगा यशदीप, श्रुति और अनुज में होगा झगड़ा
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि श्रुति ने अनुज कपाड़िया और अनुपमा को एक साथ देख लिया है जिसके बाद वो अब सच जान चुकी है।
उसका दिल टूट गया है और वह बदहवास सी सड़क पर चलती जा रही है। उधर अनुपमा भी इस गिल्ट में है कि उसकी वजह से श्रुति और आध्या की खुशियां छिन जाएंगी। वो भी सड़क पर बेसुध दौड़ती जा रही होगी। दोनों का कार एक्सीडेंट होने वाला होगा, लेकिन तभी श्रुति को अनुज बचा लेगा और यशदीप अनुपमा की जान बचा लेगा।
रास्ते में किंजल से टकराएगी अनु
सीरियल के मंगलवार के एपिसोड के आखिर में बुधवार के एपिसोड का स्पॉयलर वीडियो दिखाया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राह चलते अनुपमा को उसकी बहू किंजल मिल जाएगी। अनुपमा अपनी बहू को बताएगी कि कैसे वो अनजाने ही अनुज और श्रुति के बीच आ गई है। अनुपमा अपनी बहू को बताएगी कि अनुज श्रुति से शादी करने जा रहे थे दोनों कितने खुश थे और मैं उनके बीच आ गई।
अनुपमा को समझाएगी उसकी बहू
उधर अनुज कपाड़िया श्रुति को समझाने की कोशिश करेगा। वो अपनी मंगेतर से कहेगा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं तुमसे क्या कहूं। इस पर श्रुति उसे जवाब देगी कि अब कहने के लिए रह ही क्या गया है। उधर किंजल अपनी सास को समझाएगी कि गलती उसकी नहीं है। उसे तो पता भी नहीं था कि अनुज और श्रुति के बीच क्या चल रहा था। किंजल अनुपमा से कहेगी कि उसे अपने आप को दोष देना बंद कर देना चाहिए।