Anupamaa: ‘अनुपमा’ में शामिल होने जा रही है ‘सोन परी’ वाली बच्ची! सालों बाद होगा कमबैक

Anupamaa New Entry: टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कभी शो से रूपाली गांगूली और गौरव खन्ना के जाने की खबर आती है, तो कभी शो में लीप की बात होती है. वहीं अभी जो कहानी चल रही है, उसके हिसाब से अनुपमा ने अनुज से शादी करने के लिए फिर से हामी भर दी है. इतनी सारी कंफ्यूजन के बीच अब शो का नया प्रोमो आ गया है, जिसके कहानी को लेकर चल रहे कई सवालों के जवाब दे दिए हैं.
मेकर्स एक बार फिर से ‘अनुपमा’ में लीप दिखाने वाले हैं. ‘अनुपमा’ में कोई भी काम बिना तमाशे या हादसे के कैसे हो सकता है. प्रोमो में एक तरफ अनुपमा और अनुज अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं उनके शादी के मंडप में आग लग जाती है. माना जा रहा है कि इस आग में आशा भवन जल जाएगा और आध्या की मौत हो जाएगी. इसी के साथ शो में 15 साल का लीप आएगा और स्टार कास्ट बदल दी जाएगी.
लीप के बाद होगी शो में नई एंट्री
शो में अनुपमा और अनुज रहने वाले हैं, लेकिन कई किरदार का पत्ता कट जाएगा. शो में अभी किंजल के बेटी परी का रोल प्रींसी प्रजापति निभाती हुई नजर आ रही थीं, लेकिन अब ये रोल लीप के बाद टीवी की टूटी यानी तन्वी हेगड़े निभाती दिखेंगी. एक रिपोर्ट की मानें तो तन्वी हेगड़े की अनुपमा में एंट्री होने वाली है. अगर ये खबरें सही साबित होती हैं, तो सालों बाद तन्वी छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. उनके फैन्स इस खबर से काफी खुश भी हैं.
अभी तक नहीं मिला नया वनराज
जबसे वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा है, तभी से अनुपमा की कहानी बिखरी-बिखरी नजर आ रही है. मेकर्स अपनी पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी कहानी पर कोई असर न पड़े. लेकिन लगता है अब मेकर्स के पास लीप लेने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है. अभी तक मेकर्स को वनराज शाह के किरदार के लिए कोई दूसरा एक्टर नहीं मिला है. वहीं शो की कहानी लोगों को कुछ खास रास भी नहीं आ रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *