Anupamaa 23rd Dec: अनुपमा को अनुज के ही होटल में मिलेगा काम? 7 समंदर पार शुरू होगी नई कहानी
Anupamaa 23rd December 2023 Full Episode: अनुपमा जिस रेस्त्रां में काम करने की उम्मीद लेकर अमेरिका गई थी वो बंद हो चुका है और अब वह अमेरिका में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। अनुपमा देविका का फोन ट्राय करने की कोशिश करेगी लेकिन वो भी नहीं लगेगा। जब वह सड़क किनारे पड़ी एक बेंच पर परेशान बैठी होगी तब एक मौकापरस्त शख्स आकर उससे पूछेगा कि क्या उसे होटल चाहिए। अनुपमा पहले तो मना कर देगी लेकिन फिर यह सोचकर हां कर देगी कि ठंड में यहां रोड पर वह कैसे रात काटेगी।
अमेरिका में अनुपमा के साथ होगी लूटपाट
अनुपमा इस शख्स से पूछेगी कि क्या वह उसे कोई सस्ता होटल दिलवा सकता है? इस आदमी के हां कहने पर अनुपमा उसके साथ चल देगी। वह अनुपमा को एक सुनसान रास्ते से ले जाएगा जहां पर अनुपमा के साथ लूटपाट होगी। लुटेरे उसका सामान पैसे और वीजा-पासपोर्ट सब कुछ ले जाएंगे। अनुपमा के पास बस एक बैग रह जाएगा। वह सड़क पर ही रोती-बिलखती रह जाएगी।
अमेरिका में ही रह रहा है अनुज कपाड़िया
अनुपमा सड़क किनारे रो रही होगी जब एक भिखारी उसकी सोने की चेन भी लूटने की कोशिश करेगा, और तब वह उस सुनसान गली से भागकर एक रेस्त्रा के बाहर पहुंच जाएगी। अनुपमा यहीं पर सीढ़ियों के पास किसी तरह सो जाएगी। सीरियल के 23 दिसंबर 2023 के एपिसोड में अनुज कपाड़िया की भी एंट्री होगी। वह अनुपमा के बेहद करीब होगा लेकिन उससे मिल नहीं पाएगा।
देविका और बापूजी ने बनाया था यह प्लान?
दरअसल अनुज कपाड़िया उसी रेस्त्रां से कॉफी पीने आया होगा जिसके पास अनुपमा सीढ़ियों पर बैठी है, हालांकि दोनों एक दूसरे को नहीं देख पाएंगे। आज शनिवार के एपिसोड में बताया गया है कि अनुज कपाड़िया भी पिछले 5 सालों से अमेरिका में ही बिजनेस कर रहा है। ऐसे में हो सकता है कि बापूजी और देविका ने जान बूझकर यह प्लान बनाया हो कि अनुपमा को भी अमेरिका भेज देते हैं। कुछ फैन थ्योरीज के मुताबिक अनुपमा को अनुज के ही रेस्त्रां में काम मिलेगा।
रेस्त्रां से दुतकार कर भगाई जाएगी अनुपमा
अनुपमा इस फूड कैफे के मालिक से मिलने के कोशिश करेगी तो कर्मचारी उसे दुतकार कर भगा देगी। अनुपमा अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में यह समझाने की कोशिश करेगी कि वह बेघर नहीं है बस काम करना चाहती है। अनुपमा को जब वर्कर रेस्त्रां के मालिक से मिलवाने से इनकार कर देगी तो वह उससे कहेगी कि कम से कम एक ग्लास पानी ही दे दे। लेकिन वह वर्कर उससे पूछेगी कि क्या उसके पास पानी खरीदने के लिए पैसे हैं? यह सुनकर अनुपमा चौंक जाएगी, क्योंकि भारत में कोई भी किसी को पानी के लिए मना नहीं करता है।