Anupamaa 5 January: अनुज के घर पहुंची अनुपमा, जल्द सामने श्रुति के सामने दोनों का सच
अनुपमा के एपिसोड की शुरुआत होती है अनुपमा से जो रेस्टोरेंट में काम कर रही होती है।वह हलवा बनाती है और कहती है कि मैं श्रुति की बेटी के लिए हलवा बना रही हूं। वहीं अनुज घर में बस अनुपमा की आवाज के बारे में सोचता है जो उसने श्रुति के फोन पर सुनी थी। अनुज कहता है कि कुछ अजीब फीलिंग आ रही है। वहीं भारत में वनराज टीटू की बात सोचता है। तभी काव्या वहां आती है और वनराज से माफी मांगती है। वह कहती है कि मैंने लाइन क्रॉस कर दी थी। वहीं वनराज कहता है कि तुम अनुपमा का जाप बहुत करती हो न। हर वक्त उसके बारे में सोचती हो न। लेकिन तुम और डिम्पी अच्छी बहू बनने की टेंशन रखो बाकी मैं खुद देख लूंगा।
आध्या-अनुपमा को याद कर रोई अनुपमा
अब लंदन में अनुपमा बस अगले दिन के बारे में सोचती है जब उसे अनुज के घर जाना होता है। वह फिर डायरी में अपने दिन का शेड्यूल लिखती हैं। इसके बाद उसे अनुज और आध्या की याद आती है। वहीं अनुज भी घर में बस अनुपमा के बारे में सोचता है। वहीं वनराज डिम्पी को बोलता है कि वह उसके लिए बेटी है और कभी उसके पैर नहीं ना छुए। वहीं पाखी आती है और बताती है कि वह दोस्तों के साथ बाहर जा रही है और बेटी नहीं जाएगी साथ। काव्या वहीं बा से कहती है कि अनुपमा जब तक कि सबको जोड़कर रखा। लेकिन हमने तो उसे तोड़ ही दिया।
अनुज के घर पहुंची अनुपमा
वहीं अनुपमा लंदन में अनुज के घर जाती है और जैसे ही दरवाजा खुलता है वह हैरान हो जाती है। सामने श्रुति खड़ी होती है और उसका चेहरा खराब हुआ होता है केक बनाने से। अनुपमा के आते ही पूरे घर की लाइट जल जाती है। इसके बाद वह किचन में काम करना शुरू कर देती है। अनुपमा की स्पीड देखकर श्रुति हैरान हो जाती है। वह कहती है कि आप इंडियन खाना बनाओ जिससे ए के यानी अनुज हैरान हो जाएगा।
अनुज के किचन में कर रही काम
इसके बाद श्रुति गाना बजाती हैं जिसे सुनकर अनुपमा फिर सोच में पड़ जाती है। उसे अनुज के साथ बिताए हर मोमेंट याद आते हैं।