AP Assembly Chunav Exit Poll Live: आंध्र में क्या बनी रहेगी जगनमाेहन सरकार या चंद्रबाबू नायडू की होगी वापसी?
लोकसभा चुनावों के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी 13 मई को मतदान हुआ था. इसके नतीजे भी 4 जून को लोकसभा के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले आज अंतिम चरण की वोटिंग के बाद टीवी9 भारतवर्ष की ओर से देश के सबसे सटीक एग्जिट पोल सामने आएगा. जिसमें आंध्र असेंबली की सभी सीटों के एग्जिट पोल का अनुमान भी आपके सामने होगा. बता दें कि इससे पहले टीवी9 भारतवर्ष TV9 Polstrat Opinion Poll में चुनाव परिणाम के अनुमान दिखा चुका है. कुछ ही देर में आपके सामने होगा टीवी9 भारतवर्ष का सबसे सटीक एग्जिट पोल