Apollo Pipes: 27561 फ़ीसदी रिटर्न, 20% कमाई के लिए विकास बागड़िया दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह
Apollo Pipes share price-शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव के बीच अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयरों में 16.64 फीसदी की बंपर तेजी दर्ज की जा रही थी और करीब 3060 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर 110 रुपए की मजबूती पर 783 रुपए के लेवल को छू गए थे. अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 799 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 481 रुपए है. अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पिछले 1 साल की अवधि में 504 रुपए के निचले लेवल से 55 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
अपोलो पाइप्स के शेयर कोरोना संकट की अवधि में 27 मार्च 2020 को 85 रुपए के निचले स्तर पर आ गए थे जहां से अब तक निवेशकों की पूंजी 6 गुना बढ़ चुकी है. अपोलो पाइप्स के शेयरों ने निवेशकों को 13 दिसंबर 2007 को 2.83 रुपए के निचले लेवल से 27561 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है.
सेबी से रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और चार्ट एन ट्रेड के फाउंडर विकास बगड़िया ने अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयरों को ₹800 के लेवल के ऊपर खरीदने की सलाह दी है. चार्ट एन ट्रेड के फाउंडर विकास बगड़िया ने कहा है कि अपोलो पाइप्स के शेयर जल्द ही 964 रुपए के टारगेट को छू सकते हैं और आपको 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अपोलो पाइप्स के शेयरों में विकास बगड़िया ने 750 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.
विकास बगड़िया ने कहा है कि अपोलो पाइप्स देश की दिग्गज 10 पाइपिंग सॉल्यूशन कंपनियों में से एक है. कंपनी एग्रीकल्चर, वाटर मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेलीकॉम डक्टिंग सेगमेंट में कामकाज करती है.चार्ट एन ट्रेड के नुताबिक अपोलो पाइप्स के शेयर 9 महीने के बाद कंसोलिडेशन ब्रेक आउट दिखा रहे हैं. विकास बगड़िया ने कहा है कि अपोलो पाइप्स लिमिटेड के वीकली ट्रेंड लाइन ब्रेक आउट को वॉल्यूम से भी सपोर्ट मिल रहा है.
एमएसीडी और आरएसआई वीकली चार्ट पर अपोलो पाइप्स के शेयरों में तेजी आने के संकेत दे रहे हैं. विकास बगड़िया ने कहा है कि डेली चार्ट पर अपोलो पाइप्स के शेयरों में स्ट्रांग प्राइस एक्शन ब्रेकआउट बन रहा है जो वॉल्यूम से भी सपोर्टेड है. विकास बगड़िया ने कहा है कि आरएसआई और एमएसीडी अपोलो पाइप्स के शेयरों में पॉजिटिव क्रॉसओवर बना रहे हैं जो इसमें तेजी आने के संकेत दे रहा है.