23 करोड़ से भी ज्यादा iPhone बेच Apple ने पछाड़ा Samsung को, 13 साल बाद बना दुनिया का नंबर वन ब्रांड
आईफोन अब आम हो गए हैं।’ ‘जिसे देखो वह एप्पल का मोबाइल लेकर घूमने लगा है।’ ऐसी बातें आजकल खूब सुनने को मिल रही हैं। लोग कहने लगे हैं कि पहले अगर किसी के पास आईफोन हो तो बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है!
एप्पल ने लोगों की इस धारणा को सच साबित कर दिया है. 13 साल बाद Apple दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन विक्रेता बन गया है.
एप्पल बना नंबर वन
स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। IDC यानी इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन ने एक ग्लोबल रिपोर्ट शेयर की है जिसमें खुलासा हुआ है कि Apple ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन ब्रांड बन गया है। पिछले 13 साल से सैमसंग इस पोजीशन पर काबिज थी, लेकिन सैमसंग को पछाड़कर एप्पल ऐसा नाम बन गया है, जिसे मोबाइल यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया और सबसे ज्यादा आईफोन खरीदे।IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 की सभी तिमाहियों में Apple ने सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचे हैं और कंपनी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने पिछले साल 234.6 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग दर्ज की है। साल की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर के दौरान पूरी दुनिया में 80.5 मिलियन आईफोन भेजे गए। इस दौरान एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 20.1 फीसदी दर्ज की गई.