Apple iPhone SE 4: 48MP कैमरा के साथ आने वाला है सबसे सस्ता आईफोन, जानें कब होगा लॉन्च?
iPhone 16 Series लॉन्च होने के बाद अब कंपनी नए iPhone SE को लॉन्च करने की तैयारी में है. लंबे समय से iPhone SE 4 से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं और अब हाल ही में 9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें लॉन्च टाइमलाइन और फोन में मिलने वाले कुछ संभावित फीचर्स के बारे में बताया गया है.
iPhone SE 4 को V59 कोडनेम दिया गया है, इस फोन के साथ कंपनी ट्रेडिशनल होम बटन डिजाइन की छुट्टी कर सकती है. इस नए फोन को एज-टू-एज स्क्रीन डिजाइन के साथ लाया जा सकता है. आइए आपको इस फोन के संभावित फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
iPhone SE 4 Specifications (संभावित)
पिछले मॉडल की तरह नए आईफोन एसई मॉडल को भी सिंगल रियर कैमरे के साथ उतारा जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 2x इन सेंसर जूम सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस फीचर का भी सपोर्ट मिल सकता है. इस फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, 8GB रैम और A18 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
iPhone SE 4 Price in India (उम्मीद)
कीमत के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन iPhone SE 4 पिछले मॉडल की तुलना में महंगा हो सकता है. आईफोन SE 4 की संभावित कीमत 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम हो सकती है.
iPhone SE 4 Launch Date in India (संभावित)
सटीक लॉन्च डेट तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि इस फोन को अगले साल मार्च और अप्रैल के बीच लॉन्च किया जा सकता है. ये नया आईफोन पुराने एसई सीरीज आईफोन की तरह मार्च और अप्रैल 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है.