Apple vs Samsung : ऐपल ने सैमसंग से छीना नंबर-1 का ताज, यहां जानें टॉप-5 में कौन-कौन

टेक सेक्टर की ग्लोबल कंपनियों- सैमसंग और ऐपल के बीच प्रतिस्पर्द्धा पुरानी है. प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के मामले में दोनों एक से बढ़कर एक पेशकर करते रहे हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच नंबर एक की जंग छिड़ी रहती है.

ताजा अपडेट यह है कि स्मार्टफोन मार्केट शेयर के मामले में ऐपल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन यानी आईडीसी (IDC) की रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल ने सैमसंग से नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड का ताज छीन लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब ऐपल स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में ऐपल को पीछे छोड़कर टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बना हो. रिसर्च फर्म कैनेलिस (Canalys) की रिपोर्ट क मानें, तो आइफोन बनाने वाली ऐपल लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ गैलेक्सी फ्लैगशिप वाली सैमसंग से आगे निकल गई है.

सैमसंग ने गंवाया, ऐपल ने कमाया

टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रांड की बात अगर करें, तो ऐपल इकलौता ऐसा ब्रांड है, जिसमें मार्केट शेयर में 3.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ऐपल साल 2023 में 20.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. पिछले साल ऐपल का मार्केट शेयर लगभग 18.8 प्रतिशत हुआ करता था. इसमें 3.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, सैमसंग का मार्केट शेयर साल 2023 में 13.6 प्रतिशत घटकर 21.7 प्रतिशत से 19.4 प्रतिशत रह गया है. इसी तरह चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का मार्केट शेयर पिछले साल के 12.7 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत घटकर 12.5 प्रतिशत रह गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *