Apple Watch Features: जान बचाने में मदद करती है ये वॉच, हार्ट अटैक आने से पहले ऐसे करती है अलर्ट!

Apple Watch से जुड़े अब तक कई ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले हैं. एक या दो नहीं बल्कि कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि ऐपल वॉच ने लोगों की जिंदगी बचाने का भी काम किया है. आप लोगों ने भी कई बार सुना या फिर पढ़ा होगा कि अटैक आने से पहले ऐपल वॉच ने लोगों को अलर्ट कर जान बचाई है.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ये सब होता कैसे है? किस तरह से Apple Watch को पहले ही अटैक का पता चल जाता है? कंपनी का दावा है कि वॉच हार्ट अटैक को डिटेक्ट नहीं करती और हम भी यह नहीं कह रहे हैं कि वॉच हार्ट अटैक की जानकारी देती है.
Apple Watch को जैसे ही दिल की कंडीशन में कोई बदलाव नजर आता है तो वॉच तुरंत अलर्ट करती है. कई केस तो ऐसे थे जिनमें लोगों को पहले हार्ट की दिक्कत नहीं थी लेकिन अचानक से जब हार्ट की फंक्शनिंग में कुछ बदलाव हुआ तो वॉच में दिए एडवांस ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर ने इस बात का पता लगा लिया और जब यूजर ने डॉक्टर को दिखाया तो बात सही भी निकली.
कौन सी टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल?
हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए वॉच में कंपनी ने एडवांस ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (Optical Heart Rate Sensor) का इस्तेमाल किया है जो इस काम को बखूबी ढंग से करता है. यही वजह है कि अब तक ऐपल वॉच की वजह से दुनियाभर में कई लोगों की जान बच गई है.
कैसे काम करती है वॉच?
ऐपल वॉच को पहनने के साथ ही फोन में हार्ट रेट ऐप को भी इंस्टॉल करें, इसके बाद आपको हाई और लो हार्ट रेट पर अलर्ट मिलता रहेगा. इसके अलावा अगर हार्ट बीट में किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो भी वॉच पर तुरंत अलर्ट मिल जाएगा.
वॉच में मिलते हैं एडवांस फीचर्स
सिर्फ हार्ट रेट ही नहीं, ब्लड ऑक्सीजन को मॉनिटर करने के लिए भी इस वॉच में कंपनी ने एडवांस सेंसर का इस्तेमाल किया है जो यूजर को अलर्ट करने का काम करता है. इसके अलावा वॉच में ECG को चेक करने के लिए भी खास फीचर मिलता है जो वॉच में दिए इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर की मदद से काम करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *