Apple लॅान्च करेगा अपना नया iPad, ‘Let Loose’ इवेंट की डेट हुई अनाउंस

Apple Let Loose Special Event: Apple ने अपने अपकमिंग Special इवेंट ‘Let loose’ की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट को 7 मई को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. ये वर्चुअल इवेंट है, जिसमें कंपनी iPads लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस स्पेशल इवेंट के दौरान किन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया जाएगा.

लेकिन मीडिया इनवाइट्स में Apple Pencil को फीचर किया गया है, जो कि एप्पल ड्रॉ कर रही है. इससे साफ है कि इवेंट में कंपनी नए iPads मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं डीटेल में कब, कहां होगा इवेंट.

Apple ‘Let Loose’ इवेंट की डेट अनाउंस

एप्पल ने अपने इस अपकमिंग इवेंट का टाइटल ‘Let Loose’ रखा है. इस स्पेशल इवेंट को कंपनी ने अगले महीने 7 मई के लिए शेड्यूल किया है. इसे वर्चुअली ऑर्गेनाइज किया जाएगा.

इस इवेंट को एप्पल लवर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.com, Apple TV और YouTube पर देख सकते हैं. इसे 7 मई को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू किया जाएगा. यानी व्यूअर्स इस इवेंट के 7 बजे LIVE देख सकते हैं.

चर्चा में है ‘Let Loose’ इवेंट का Logo

Apple ने जिस लोगो (Logo) के साथ इवेंट की डीटेल शेयर की है. वो Logo काफी कलरफुल है, जिसमें एक Pencil और कई सारे कलर्स एप्पल में फिल नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Apple इवेंट के दौरान नई पैंसिल लॉन्च कर सकता है.

क्या-क्या होगा खास?

कंपनी ने फिलहाल रिवील नहीं किया है कि इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होगा. किन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठेगा. लेकिन मीडिया इंवाइट से साफ पता लग रहा है कि कंपनी नई पैंसिल लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा चर्चा है कि कंपनी नए iPads मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है. ये iPad Pro और iPad Air हो सकते हैं. दोनों ही एप्पल आईपैड डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं.

iPad Pro की खासियत

iPad Pro के बारे में बात करें तो इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप मिल सकता है. दो साइज 11.1 इंच और 12.9 इंच में अवलेबल हो सकता है. इसें कंपनी M3 Chipset के साथ उतार सकती है, जिसमें MagSafe Wireless चार्जिंग मिल सकती है. साथ ही Magic Keyboard आने की उम्मीद लगाई जा रही है.

iPad Air की खासियत

iPad Air को कंपनी दो साइज में लॉन्च कर सकता है- 10.9 इंच और 12.9 इंच. इसमें M2 चिप, आईपैड लैंडस्कैप-ऑरिएंटेटेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *