यूपी में असिस्टेंट अकाउटेंट और ऑडिटर के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) ने सहायक लेखाकार और ऑडिटर के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस पद के लिए खुद को योग्य समझते हैं और इच्छुक हैं तो जल्दी अप्लाई कर लें आवेदन करने की आखिरी तारीख ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है.
फीस सबमिट करने और आवेदन में हुई गलती सुधारने के लिए 18 मार्च तक का समय दिया जाएगा. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग उनकी पीईटी 2024 के स्कोर के आधार पर की जाएगी.
बता दें, इस भर्ती में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हों और आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो. वहीं आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम सीमा 40 साल रखी गई है. मौजूदा समय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 2000 पदों के लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
चयन प्रक्रिया
सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 में शामिल हुए हों. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 50 रु आवेदन शुल्क देना होगा.