बालों पर लगाएं आंवला और शिकाकाई से बने ये 3 हेयर मास्क, मिलेंगे कई फायदे
बालों को घना और मजबूत रखने के लिए बालों की देखभाल करना जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण बालों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में लोग सैलून के हेयर ट्रीटमेंट या मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट पर निर्भर होने लगते हैं। ये चीजें बालों पर शुरुआत में तो असर करती हैं, लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान करने लगती हैं। ऐसे में काम आते हैं बरसों से अपनाएं जा रहे दादी-नानी के घरेलू नुस्खे। पुराने नुस्खों के मुताबिक बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। अगर इन्हें हेयर मास्क की तरह लगाया जाए, तो ये बालों की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
पहले जानें बालों के लिए क्यों फायदेमंद है आंवला, रीठा और शिकाकाई- Amla, Reetha and Shikakai benefits For Hair
आंवला में शिकाकाई में मौजूद आवश्यक गुण ब्लड फ्लो बढ़ाते हैं, जिससे हेयर हेल्थ बेहतर होती है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ कंट्रोल करते हैं। ये तीनों चीजें बालों में नमी और शाइन बनाए रखते हैं।
बालों पर लगाएं आंवला और शिकाकाई से बने ये हेयर मास्क- Amla And Shikakai Hair Masks Recipe
डैंड्रफ के लिए हेयर मास्क
अगर आपको डैंड्रफ या सिर में खुजली की समस्या है तो आंवला, रीठा और शिकाकाई का यह हेयर मास्क काफी असरदार हो सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए बाउल में 4 चम्मच आंवला रस मिलाएं। अब इसमें 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 2 चम्मच रीठा पाउडर मिलाएं। पेस्ट तैयार करके बालों