इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, सिर्फ ब्याज से होगी 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानिए

अगर आप निवेश प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरुरी साबित हो सकती है। इस लेख में हम पीपीएफ स्कीम की बात कर रहे हैं। जिसमें निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।

इसके साथ में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। अगर आप रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इस स्कीम का चुनाव कर सकते हैं।

पीपीएफ है सबसे शानदार ऑप्शन

पीपीएफ सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कीम है। इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।

इसे ईईई कैटेगरी में रखा जाता है। हर साल जमा पर टैक्स छूट के लिए क्लैम करने का ऑप्शन मिलता है हर साल मिलने वाली ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है। एक बार खाता मैच्योर हो गया तो पूरी रकम टैक्स फ्री होगी।

पीपीएफ में कौन कर सकता है निवेश

स्मॉल सेविंग स्कीम पीपीएफ में देश का हर एक नागरिक निवेश कर सकता है। इसको पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक शाखा में ओपन कराया जा सकता है।

हर फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपये और मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इसमें ब्याज की कैलकुलेशन सालाना आधार पर होती है। बहराल इसें तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है।

पीपीएफ में मिलने वाला ब्याज 7.1 फीसदी के आधार पर है। इसमें मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। इस स्कीम में ज्वाइंट खाता ओपन करने की सुविधा नही है। इसमें नॉमिनी बनाया जा सकता है। नाबालिग होने पर खाते को माता-पिता हैंडल करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *