स्किन टोन के हिसाब से लगाएं नेल पॉलिश के ये कलर, बढ़ जाएगी खूबसूरती

स्किन टोन के हिसाब से लगाएं नेल पॉलिश के ये कलर, बढ़ जाएगी खूबसूरती

चेहरे के साथ ही महिलाओं के लिए हाथों की खूबसूरती भी बहुत मायने रखती है और लंबे व मजबूत नेल्स हाथों की ब्यूटी में चार चांद लगा देते हैं. वहीं महिलाएं अपने नेल्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेल आर्ट से लेकर नेल एक्सटेंशन तक करवाती हैं. हालांकि ये हमेशा संभव नहीं हो पाता है और आज भी नेल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेलपेंट लगाती हैं. वहीं अगर स्किन टोन के हिसाब से नेल पेंट के कलर को चुना जाए तो आपके हाथ और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे.

सांवली लड़कियां अक्सर कन्फ्यूजन में रहती हैं कि उनके ऊपर कौन सा कलर अच्छा लगेगा. यही समस्या उन्हें नेल पेंट लगाते वक्त भी होती है. अगर आपके मन में भी ये सवाल रहता है कि आपके हाथों पर कौन से कलर का नेल पेंट अच्छा लगेगा तो परेशान न हो. चलिए जानते हैं कि सांवली स्किन टोन पर नेल पेंट के कौन से कलर अच्छे लगते हैं.

ब्राउनकलर के शेड्स
सांवली स्किन पर ब्राउन शेड्स के सभी नेल पेंट काफी प्यारे लगते हैं. इसमें ब्राउन कॉफी, कैंडी कोरल, ऑलिव ब्राउन, शिमर कॉफी कलर ट्राई किए जा सकते हैं.

क्लासिक रेड कलर
फेयर और डार्क हर तरह की स्किन टोन पर क्लासिक रेड कलर बेहतरीन लगता है. क्योंकि ये रिच लुक देने के साथ ही कॉन्फीडेंट भी फील करवाता है. इस कलर के नेल पेंट को फंक्शन से लेकर ऑफिस तक में लगाया जा सकता है.

बरगंडी कलर
डार्क स्किन टोन वालों के लिए नेल पेंट में बरगंडी कलर चुनना भी एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इस कलर का नेल पेंट आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. ये कलर काफी अच्छा और रिच लुक देता है. बरगंडी कलर हर स्किन टोन पर काफी जंचता है.

पीच कलर का नेल पेंट
सांवली स्किन टोन पर पीच कलर का नेल पेंट बेहद प्यारा लगता है. ये कलर ज्यादा हैवी नहीं लगता और फ्लॉलेस लुक देता है. इस कलर को आप ऑफिस में भी आराम से लगाकर जा सकते हैं. अगर आप अपने लुक में सॉफ्टनेस का टच देना चाहती हैं तो पीच कलर का नेल पेंट बेस्ट रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *