ड्राई स्किन से बचने के लिए बार-बार मॉइस्चराजर लगाना पड़ सकता है भारी, स्किन को हो सकते हैं ये 3 नुकसान
बहुत अधिक मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन को नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें मॉइस्चराइजर लगाने के साइड-इफेक्ट्स क्या हैं ।
Moisturiser Side effects:स्किन को पोषण देने और उसे सॉफ्ट बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग किया जाता है।
अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग प्रकार के मॉइस्चराइजर मिलते हैं। वहीं, स्किन को सर्दियों, गर्मियों और बरसात में पोषण देने के लिए मॉाइस्चराइज का इस्तेमाल सबसे आसान तरीका माना जाता है। हर किसी की इच्छा होती है कि उनकी स्किन हेल्दी, सॉफ और यंग बनी रहे और इसके लिए वे खुद की स्किन का खूब ख्याल रखते हैं।
मौसम बदलने के साथ स्किन केयर रूटीन (daily skin care routine) में भी बदलाव किए जाते हैं और स्किन की जरूरतों का ध्यान रखते हुए फेस क्लिंजर, क्रीम और मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह स्किन को पोषण और नमी देने के लिए मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल हर मौसम में किया जाता है।
गर्मियों के मौसम में जहां लाइट मॉइस्चराइजर लगाया जाता है वहीं सर्दियों में गाढ़ा, रिच और लम्बे समय तक स्किन को नमी देने वाला मॉइस्चराइजर लगाया (moisturiser benefits) जाता है। स्किन में सही मात्रा में नमी बनाए रखने के लिए सर्दियों के मौसम में बार-बार मॉइस्चराइजर लोशन या क्रीम लगायी जाती है। लेकिन, स्किन को हेल्दी बनाने और ठंड के नुकसान से बचाने के लिए आपकी यह कोशिश आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। जी हां, बहुत अधिक मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन को नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें मॉइस्चराइजर लगाने के साइड-इफेक्ट्स क्या हैं ।