भारत में लॉन्च हुई अप्रिलिया तुआरेग 660, 18.85 लाख रुपये है कीमत
ऑटो डेस्क: अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में तुआरेग 660 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 18.85 लाख से 19.16 लाख रुपये के बीच है। अप्रिलिया ने अपने फ्लैगशिप – आरएसवी4 फैक्ट्री – और 660 ट्विन्स की कीमतों को भी अपडेट किया है।
Tuareg 660 RS और Tuono 660 के समान लिक्विड-कूल्ड, 659cc, 270-क्रैंक पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 9,250rpm पर 80hp और 6,500rpm पर 70Nm जेनरेट करता है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के कई स्तर, इंजन ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, चार राइडिंग मोड (दो प्रीसेट और दो कस्टमाइज़ेबल) और स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस शामिल हैं।
2024 के लिए, ट्यूनो 660 की कीमत 17.44 लाख रुपये है और यह दो रंगों – टॉर्क रेड या रश ग्रे में उपलब्ध है। वहीं आरएस 660 तीन रंगों – रेसिंग ब्लैक, एसिड गोल्ड या ट्रिब्यूट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 17.74 लाख रुपये है।
बता दें कि पियाजियो इंडिया ने जॉन अब्राहम को भारत में अप्रिलिया का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है।