चावल और दाल में हो गए हैं कीड़े? 4 किचन हैक्स आएंगे काम
चावल और दाल एक ऐसी चीज है, जो घर-घर में रोज ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में लोग महीने में एक बार इसे खरीदकर घर में स्टोर कर लेते हैं. कई लोग तो तीन से चार महीने का चावल, दाल एक बार ही खरीदकर घर में स्टोर कर देते हैं.
हालांकि, अगर इसे सही तरीके से स्टोर ना किया जाए तो ये खराब भी हो सकते हैं और इनमें घून या कीड़े पड़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप इन अनाजों से कीड़ों को दूर रखना चाहते हैं या कीड़ों को इनमें से निकालकर साफ करना चाहते हैं तो कुछ सिंपल हैक्स की मदद से इन अनाजों में कीड़ों के होने की संभावना को कम कर सकते हैं. ये तरीका दादी-नानी के जमाने से ही अपनाया जाता रहा है. तो आइए जानते इन हैक्स के बारे में.
चावल, दाल को कीड़ों से बचाने के घरेलू उपाय (Home Remedies To Remove Insects From Rice, Pulses)
नीम के पत्ते
आप मुट्टी भर नीम के पत्ते लें और इसे धूप में सुखा लें. जब ये सूख जाए तो इसे चावल दाल के डिब्बे में रख दें. ऐसा करने से इसमें कीड़े नहीं लगेंगे. इसके अलावा आप इसमें नीम पाउडर भी रख सकते हैं. नीम की पत्तियों के तेज स्मेल से कीड़े भाग जाएंगे.