सर्दियों में आ रही है ज्यादा खांसी? हल्के में न लें, हो सकता है कैंसर
इस मौसम में कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ जाते हैं. इस कारण खांसी, जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या बढ़ जाती है. कुछ लोगों में खांसी दो से चार दिन में अपने आप ही ठीक हो जाती है, लेकिन अगर ये समस्या बनी हुई है तो इसको हल्के में न लें.
डॉक्टरों का कहना है कि लगातार खांसी आना थ्रोट कैंसर यानी गले के कैंसर का भी एक लक्षण हो सकता है. जिसमें लैरिनिक्स और टॉन्सिल्स के कैंसर हो सकते हैं. इनके लक्षण भी कुछ अलग- अलग तरीके के भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपको गले में दर्द के साथ खांसी की परेशानी बनी हुई है लक्षणों पर ध्यान देकर तुरंत इलाज की जरूरत होती है.
डॉक्टर अक्षत मलिक बताते हैं कि थ्रोट कैंसर के लक्षण होते हैं उनको समय पर पहचानना जरूरी है. जैसे की अगर लगातार 2-3 हफ्तों तक खांसी हो रही है तो इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा आपको इन लक्षणों पर भी नजर रखने की जरूरत है. अगर खांसी के साथ लगातार आवाज का बैठना या आवाज में बदलाव नजर आ रहा है तो ये कैंसर का एक संभावित लक्षण हो सकता है. इस स्थिति में तुंरत डॉक्टरों से सलाह लें