सड़ा अंडा तो नहीं खा रहे हैं? 3 तरीकों से करें पहचान, बीमार होने से बच जाएंगे
संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे…अगर आप अपनी सेहत को अच्छा रखना चाहते हैं तो यह कहावत पूरी तरह सही है. जी हां, अंडों में इतने तरह के न्यूट्रिशनल तत्व होते हैं कि इस वजह से इसे दुनिया के सुपरफूड की लिस्ट में शामिल किया गया है.
ऐसे में अगर आप शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर रखने और बेहतर ग्रोथ के लिए रोज अंडों को डाइट में शामिल कर लें तो आप दिनभर एनर्जी तो महसूस करेंगे ही, सेहत भी अच्छी रहेगी. हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये फ्रेश हों और सड़े ना हों. अगर आप सड़ चुके या खराब हो चुके अंडों को खा लें तो ये आपको बीमार कर सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर खराब हो चुके अंडों की पहचान मिनटों में किस तरह कर सकते हैं.
ऐसे करें सड़े या पुराने अंडों की पहचान (How to identify bad or rotten eggs at home)
पहला तरीका अंडों के फ्रेशनेस को अगर आप घर पर जांचना चाहते हैं तो इसके लिए एक बड़ा कंटेनर लें. इसमें पानी भर दें. अब इसमें अंडों को एक एक कर डालते जाएं. अगर अंडे ताजा हैं तो ये तुरंत डूब जाएंगे, लेकिन अगर ये अंडे तली में जाकर सीधा खड़े हो जा रहे हैं तो यह बताता है कि ये खराब तो नहीं हैं लेकिन ताजा भी नहीं हैं. वहां, अगर अंडा तैरने लगे तो इसे तुरंत फेंक दें, क्योंकि ये खराब हो चुके हैं.