कहीं आप रिलेशनशिप में इनसिक्योर तो नहीं फील कर रहे, ये लक्षण खोलेंगे राज़

किसी भी रिश्ते में लड़ाई झगड़े होना आम बात है. लेकिन अगर लड़ाई ज्यादा बढ़ जाए तो आपका हंसता खेलता रिश्ता बिगड़ जाता है. बार बार लड़ाई होने के वजह से आपके पार्टनर के मन में इनसिक्योरिटी जगह बना सकती है. आइए जानते हैं किन वजहों से बिगड़ता है आपका खुशहाल रिश्ता.

कोई भी रिश्ता लंबे समय तक तभी चलता है जब इसे चलाने की कोशिश दोनों तरफ से की जाए. कपल के बीच लड़ाई होना और रिश्ते में उतार चढ़ाव आना आम बात है. किसी भी रिश्ते को सफल बनाने का मूल मंत्र है एक दूसरे का साथ निभाना. खुशहाल रिश्ते के लिए जरूरी है कि आप दोनों के बीच भरोसे की दीवार मजबूत हो. इसमें हल्की सी भी दरार पड़ने पर रिश्ता कमजोर हो जाता है. वहीं कुछ लोग बार बार अपने पार्टनर पर शक करते रहते हैं जिस वजह से भी अक्सर रिश्ता कमजोर हो जाता है. कई बार अपने पार्टनर को खोने का डर इतना सताने लगता है कि ये आपके इनसिक्योरिटी की वजह बन जाता है. रिश्ते में बढ़ती इनसिक्योरिटी आपके हंसते खेलते रिश्ते को तबाह कर सकती है. आइए जानते हैं आखिर रिश्तों में क्यों जगह बना लेती है इनसिक्योरिटी.

इन लक्षणों से पता करें आपका पार्टनर इनसिक्योर तो नहीं

1.बार बार बिना बात के अगर आपका पार्टनर आप पर शक करता है तो समझ जाइए वह रिश्ते को लेकर इनसिक्योर फील कर रहे हैं. इस बारे में आप उनसे बैठकर बात करें और उनके डर को दूर करें. 2.अगर आपका पार्टनर आपकी उपलब्धियों से जलने लगा है तो समझ जाइए वह इनसिक्योर हो रहे हैं. इस स्थिति में आपका पार्टनर आपको आपके दोस्तों से मिलने के लिए भी मना कर सकते हैं. 3.अगर आपका पार्टनर आपको कंट्रोल करने की कोशिश करने लगे तो समझ जाएं कि वह इनसिक्योर हो रहे हैं. इस परिस्थिति में वह आपको बाहर जाने, किसी से बात करने में रोक टोक करने लग जाएंगे.

इनसिक्योर होने के पीछे हो सकती है ये वजह

1.भरोसा टूटना

अगर आप अपने पार्टनर से बार-बार झूठ बोलते हैं तो एक दिन ऐसा आएगा जब वो आपको रंगे हाथों पकड़ लेंगे. ऐसी स्थिति में दोबारा भरोसा बना पाना मुश्किल हो जाता है. किसी से धोखा मिलने के बाद यो कोई रिश्ता टूटने ेक बाद इंसान अक्सर इनसिक्योर हो जाता है.

2.पास्ट अच्छा न होना

कई बार ऐसा होता है कि हमने जिस व्यक्ति के लिए अपना पूरा समय दिया है वह हमें छोड़कर किसी और के पास चला जाता है. इस परिस्थिति से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा कोई पास्ट एक्सपीरियेंस होने के वजह से बी इंसान इनसिक्योर फील करने लगता है.

3.रिश्ते में बार बार होने वाली अनबन

अगर आप अपने पार्टनर के साथ बार बार लड़ते रहते हैं तो आपके पार्टनर के मन में ये बात आ सकती है कि शायद आप उनके साथ रहना नहीं चाहते हैं. रिश्ते को बरकरार रखना चाहते हैं तो लड़ाई के वक्त आप चुप रहें और बाद में जब आपके पार्टनर का माइंड कूल हो तो उनसे बात करें और लड़ाई को सुलझाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *