डार्क सर्कल से हैं परेशान? तो इन 5 आसान नुस्खों से इससे पाएं छुटकारा

डार्क सर्कल से हैं परेशान? तो इन 5 आसान नुस्खों से इससे पाएं छुटकारा

आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की वजह से आपकी लुक खराब होती है. इसकी वजह से आप बीमार नजर आने लगती हैं. लेकिन आजकल के बदलते लाइफस्टाइल जैसे कि रात में देर से सोने, सही डाइट ने लेने और उम्र बढ़ने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं. ऐसे में महिलाएं इसे छुपाने के लिए कंसीलर जैसे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.लेकिन ये टेम्पररी सॉल्यूशन है यानी की इससे आप डार्क सर्कल को केवल कुछ घंटो के लिए ही छुपा सकते हैं.

अगर आप डार्क सर्कल का परमानेंट इलाज चाहते हैं तो इसके लिए कई घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. तो चलिए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि डार्क सर्कल को हटाने के लिए हम कौन-से घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

डार्क सर्कल के लिए आलू
लगभग हर सब्जी में डलने वाला आलू इससे छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर उसका रस निकालना है. फिर कॉटन की मदद से उसके रस को अपने चेहरे पर लगाना है. फिर 5 से 10 मिनट के बाद अपने फेस का पानी से धोएं. इसे हफ्ते में से दो से तीन बार करें. कुछ दिनों के अंदर आपको अंतर नजर आएगा.

चाय का पानी
इसके लिए आपको चाय पत्ती को पानी में डालकर थोड़ी देर तक उबालना होगा. फिर पानी ठंडा हो जाने के बाद रूई की मदद से इसे अपनी आंखों के नीचे लगाना है. थोड़ी देर तर इसे लगा रहने दे फिर पानी से मुंह धो लें.

ठंडा दूध
दूध भी इसमें फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपको ठंडे दूध में कॉटन पैड को भिगोकर अपनी बंद पलकों पर लगभग 15 मिनट के लिए रखना है. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा इसे हल्का करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.

गुलाब जल
गुलाब जल आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप रूई की मदद से गुलाब जल को अपनी बंद पलकों पर 10 मिनट तक रखें. इससे आपकी आंखों को ठंडक महसूस होगी. साथ ही सूजन और काले घेरों को कम करने में मदद मिल सकती है.

खीरे के टुकड़े
खीरे को गोल आकार में काटकर आप अपनी आंखें बंद कर उसपर 10 से 15 मिनट के लिए रखें. खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड होते हैं जो सूजन को कम करने और डार्क सर्कल को हटाने में मदद कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *