रवीना टंडन की बेटी राशा के साथ नजर दिखे अरहान खान, शर्मा रहीं थीं राशा और मुस्कुरा रहे थे अरहान
बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान नेटिजन्स को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जब से उनका गिटार बजाते हुए और अपने पापा की शादी में परफॉर्म करते हुए वीडियो वायरल हुआ है नेटिजन्स इस राइजिंग स्टार की एक झलक पाने को एक्साइटेड रहते हैं.
वह पिछले कुछ समय से पैपराजी के साथ अपनी मजेदार नोक-झोंक को लेकर भी खबरों में रहते हैं. वैसे तो अरहान काफी शांत स्वभाव के हैं. हाल में उन्हें एक स्टार किड के साथ देखा गया और उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. अरहान के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन और बिजनेसमैन अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी थीं.
इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें अरहान और राशा को मुंबई के बांद्रा में एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया था. अरबाज खान और शूरा खान की इंटिमेट शादी के दौरान जब उन्होंने एक साथ पोज दिया तो उन्होंने सुर्खियां बटोर लीं. इस वीडियो ने नेटिजन्स को उनकी दोस्ती के बारे में बता दिया. कार में बैठने के बाद वे मुस्कुराते हुए नजर आए