अरहर दाल खरीद प्लेटफॉर्म हुआ पेश,अमित शाह ने कहा- हम जनवरी 2028 से 1KG दाल भी आयात नहीं करेंगे

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अरहर दाल खरीद प्लेटफॉर्म पेश किया। मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर 2027 तक देश को दालों में आत्मनिर्भर बन जाना चाहिए। हम जनवरी 2028 से एक किलोग्राम दाल भी आयात नहीं करेंगे।

इस प्लेटफॉर्म पर किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य या बाजार मूल्य पर एनएएफईईडी और एनसीसीएफ को बेच सकते हैं।

अरहर-उड़द दाल की बढ़ी कीमत से जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने उठाया यह सख्त कदम

महंगाई को खदेड़ने के लिए सरकार ने कसी कमर, अब इस तरह घर पर ही मिलेगी सस्ती दाल और प्याज

अरहर-चना दाल की कीमतों में आई 4% की गिरावट, समझें बाकी दालों का ट्रेंड, त्योहार में कैसा रहेगा तेवर?

उड़द-मसूर दाल और मक्का किसानों के लिए भी होगी सुविधा

खबर के मुताबिक, भविष्य में उड़द और मसूर दाल के किसानों के साथ-साथ मक्का किसानों के लिए भी इसी तरह की सुविधा शुरू की जाएगी। भाषा की खबर के मुताबिक, मंत्री ने इस प्लेटफॉर्म के जरिये अरहर दाल की बिक्री के भुगतान के लिए 25 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए करीब 68 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए। सहकारी राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (एनएएफईईडी) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ‘बफर’ भंडार बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से दालों की खरीद का काम करते हैं।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *