हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर जेएमएम के 45वें स्थापना दिवस पर दिखा आक्रोश, सीएम चंपई बोले- लड़ाई में न्याय की जीत होगी

झारखंड की उपराजधानी दुमका समेत समूचा संताल परगना झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का गढ़ समझा जाता है। पिछले 45 वर्षों से हर साल दो फरवरी को उपराजधानी दुमका में झारखंड दिवस का आयोजन किया जाता रहा है जो कड़ाके ठंड भरी देर रात तक रैली और जनसभा चलता है। इस दिन संताल परगना के सुदूर इलाके से तीर धनुष, मांदर नगाड़ा टमाक और वाद्य यंत्रों के साथ दुमका के एतिहासिक गांधी मैदान जुटते रहे हैं। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद भी इस बार राज्य की उपराजधानी दुमका में 45 वां झारखंड दिवस मनाया जा रहा है। झामुमो के बैनर तले परम्परा के अनुरूप एसपी कॉलेज मैदान परिसर से विशाल रैली निकाली गयी है। रैली में संताल परगना के विभिन्न जिलों से झामुमो कार्यकताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

जेएमएम कार्यकर्ताओं ने तीर-धनुष के साथ निकाला जुलूस

जेएमएम के स्थापना दिवस के पहले बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता परंपरागत रूप से तीर-धनुष के साथ जुलूस निकाला गया। ढोल मांदर टमाक और अन्य वाद्य यंत्र हाथ में लेकर ‘जेल का फाटक टूटेगा- हेमंत सोरेन छुटेगा’ का नारा लगाते हुए जेएमएम कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में गांधी मैदान पहुंचे। ईडी की ओर से जमीन हेराफेरी के कथित मामले में गिरफ्तार किये जाने और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की वजह से इस बार यहां आयोजित रैली में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन खास बात है कि इस बार इस रैली में नवनियुक्त मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन झामुमो की रैली को संबोधित करने दुमका पहुंचे। इससे पहले चंपई सोरेन ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के युवा सम्राट हेमंत सोरेन को फंसाने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि न्याय की जीत होगी और हेमंत सोरेन बेदाग साबित होंगे।

जेएमएम की परंपरा के अनुसार देर रात तक रैली

झामुमो की रैली और जनसभा को लेकर पूरा पूरा शहर और जनसभा स्थल गांधी मैदान हरे रंग के झंडा पताके से पट गया है। रैली और जनसभा परम्परा के अनुसार देर तक रैली चलेगी। सीएम चम्पई सोरेन,पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के साथ पार्टी के विभिन्न जिलों के प्रमुख नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *