वकील के चैंबर में पहुंचा बुजुर्ग और तान दिया तमंचा, कोर्ट कैंपस में मच गई अफरा-तफरी
यूपी के बांदा जिले में कोर्ट कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने एक वकील के बस्ते (चैंबर) पर पहुंचकर तमंचा तान दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. वकील ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया और गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाकर पूछताछ कर रही है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट कैंपस का है. शाम करीब 4 बजे बृजबिहारी नाम का एक व्यक्ति अपने वकील से मिलने कोर्ट पहुंचा. उसका कोई मामला कोर्ट में चल रहा है. मुकदमे को लेकर वकील से उसका विवाद शुरू हो गया. इस पर उसने तमंचा तान दिया. अधिवक्ताओं का आरोप तो यह भी है कि उसने गोली चलाने का प्रयास किया. हालांकि, अधिवक्ता अरविंद पांडेय बाल-बाल बच गए.
आसपास मौजूद वकीलों ने उसे पकड़कर सीधे कोर्ट में पेश किया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है. इस घटना को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने बताया कि सीनियर अधिवक्ता अरविंद पांडेय अपने बस्ते पर काम कर रहे थे. उसी बीच बृजबिहारी आया. वो शराब के नशे में था. आते ही उसने एक अधिवक्ता का नाम पूछा.