अर्शदीप सिंह का कटा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता, 25 मई को ये तूफानी तेज गेंदबाज करने जा रहा रिप्लेस

Arshdeep Singh: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने स्टार लेफ्ट हैंडेड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया है।

 

लेकिन खबरों की मानें तो 25 मई से पहले ही उनका टीम से पत्ता कट जाएगा और उनकी जगह एक अन्य तेज गेंदबाज टीम में चुन लिया जाएगा। ऐसे में आइए इस पुरे माजरे को समझते हैं और जानते हैं कि आखिर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह किसे मौका मिलने की बात कही जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर जा सकते हैं Arshdeep Singh

बता दें कि बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (MD Siraj) के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी चुना है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन करने की वजह से बाहर जा सकते हैं और उनकी जगह टी नटराजन (T Natrajan) को मौका दिया जा सकता है।

टी नटराजन कर सकते हैं अर्शदीप सिंह को रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वाड में भले ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दे दिया है। लेकिन अब उन्होंने टी नटराजन की शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ड्राप करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम में संशोधन के जरिए बीसीसीआई अर्शदीप की जगह नटराजन को मौका दे सकती है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन आईसीसी (ICC) के रूल के अनुसार सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में 25 मई तक संशोधन कर सकती हैं। ऐसे में काफी उम्मीद है कि टी नटराजन को मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2024 में टी नटराजन और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

इस सीजन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.01 की इकोनॉमी से रन देकर 13 विकेट लिए हैं। जबकि टी नटराजन ने महज 8 मैचों में 15 बल्लेबाजों को पवेलियन पंहुचा दिया है। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.96 की रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई नटराजन को वाकई मौका देगी या नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *