Article 370 Box Office Collection Day 1: यामी गौतम की फिल्म ने तोड़ा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड! पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जब कश्मीर से 370 अनुच्छेद खत्म किया गया तो किस तरह के हालात कश्मीर घाटी में पैदा हुए थे। कश्मीर के इस मुद्दे पर इससे पहले एक और फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी आ चुकी है। फिल्म ने सुर्खियां तो बटोरीं लेकिन कमाई के मामले में ज्यादा कुछ कमाल नहीं किया। तुलना करें तो आर्टिकल 370 को एडवांस बुकिंग में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि यामी गौतम की इस फिल्म ने पहले दिन कैसा परफॉर्म किया।

Article 370 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम की मूवी आर्टिकल 370 आज सिनेमाघरों में दर्शकों की कसौटी पर रखी गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने फिल्म की पहले दिन कमाई के बारे में आंकड़ जारी किए हैं। जिसके मुताबिक फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 5 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसी मुद्दे पर बनी इससे पहले आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स से यामी गौतम की फिल्म आगे निकल गई है। द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Article 370 फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और घाटी में फैले आतंकवाद से निपटने की कहानी को एकसाथ दिखाया गया है। फिल्म में यामी गौतम का एक्शन है जो आंतकवादियों से दो-दो हाथ करती नजर आ रही हैं। फिल्म का एक डायलॉग ‘पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा है, और रहेगा’ काफी हिट हो चुका है। यामी गौतम के अलावा फिल्म में प्रियामणि, किरण करमरकर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *