एक साल में खाते होंगे जितना तेल, उतने से शख्स ने बनाया एक पराठा, खाकर हार्ट अटैक आने की है गारंटी!
भारत में इतने प्रकार के पराठे बनाए जाते हैं कि पराठों को भी ये सोचकर हैरानी होती होगी कि उनके अंदर क्या-क्या भर दिया जाता है! कई जगहों पर पराठों को घी में बनाया जाता है, तो कई जगहों पर तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो कहीं घी से. इस वजह से पराठों को रोज या ज्यादा मात्रा में खाना, सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इन दिनों एक पराठे का वीडियो वायरल (Heart Attack Parantha Viral Video) हो रहा है, जिसे अगर आप देख लेंगे, तो आपको समझ आएगा कि ये ऐसा पराठा है, जो आपको सबसे ज्यादा अस्वस्थ कर देगा, क्योंकि इसमें बनाने वाले जितना तेल डाला है, उतना तेल तो शायद आप एक साल में खाते होंगे. इस पराठे को खाने के बाद, हार्ट अटैक की गारंटी है!
ट्विटर अकाउंट @HasnaZaruriHai पर अक्सर मजेदार वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बेहद अजीबोगरीब पराठा (Weird Indian Paratha) नजर आ रहा है. इस पराठे में इतना तेल डाला गया है, कि इसे देखकर ही आपका शायद खाने का मन नहीं करेगा. पराठ बेहद अनहेल्दी है, क्योंकि इतने तेल से आदमी के शरीर में कॉलेस्ट्रॉल बढ़ता है और फिर उससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.
पराठे में डाल दिया कई लीटर तेल!
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे ठेला लगाकर खड़ा एक शख्स, अपने ठेले पर पराठा बना रहा है. सबसे पहले वो एक बड़े साइज का पराठा बेलकर तवे पर डालता है, और बड़े बर्तन में से ढेर सारा तेल उस पराठे के ऊपर उड़ेल लेता है. तेल इतना ज्यादा है कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरा पराठा उस तेल के ऊपर तैर रहा है. अंत में वो पराठे को प्लेट में सजाकर किसी को सर्व करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में पराठे को, हार्ट अटैक पराठा कहा गया है.