अश्विन के आगे हीरोगिरी दिखा रहे थे बेन डकेट, फिरकी पर ऐसा घुमाया कि दिन में तारे नजर आ गए

धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत खराब हो चुकी है। भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की हालत बुरी तरह खराब हो गई थी और 218 रन के स्कोर पर घुटने टेक दिए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 477 रन बनाए और इंग्लैंड पर 259 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।

अब बारी थी इंग्लैंड की दूसरी पारी की। दूसरी पारी में एक बार फिर बेन डकेट और जैक क्राउली बैटिंग करने उतरे। बेन डकेट अभी पांच गेंद ही खेले थे कि वह रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ हीरोगिरी दिखाने लगे। फिर क्या था, अश्विन ने भी अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि बेन डकेट क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया।

टीम इंडिया के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने पहली पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही इंग्लैंड की टीम सस्ते में सिमट गई थी। वहीं खेल के तीसरे दिन अब अश्विन ने जिस तरह की शुरुआत की है उससे एक बार फिर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *