CES 2024 में Asus का धमाका, लॉन्च किया 24GB RAM वाला गेमिंग फोन, जानें कीमत
CES 2024 में Asus ने अपनी प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। आसुस की यह गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल आई ROG Phone 7 सीरीज को रिप्लेस करेगी। इस सीरीज में भी दो गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro पेश किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसका बेस मॉडल केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जबकि इसका प्रो मॉडल केवल एक ही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज के अलावा आसुस दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में नेक्स्ट जेनरेशन गेमिंग लैपटॉप, मॉनिटर और गेमिंग एक्सेसरीज भी पेश करेगा।
Asus ROG Phone 8 Series के फीचर्स
- इस सीरीज के दोनों डिवाइस 6.78 इंच के FHD+ LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं, जो 2400 x 1680 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है और इसमें 120Hz से लेकर 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन की स्क्रीन में 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 मिलेगा।
- यह स्मार्टफोन सीरीज AI फीचर वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आती है, जिसमें 24GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज के दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड ROG UI पर काम करते हैं।
- आसुस की यह गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज 5,500mAh की बैटरी, 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
- इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C, ब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi 7, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें ट्राई माइक्रोफोन नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- यह गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आती है। इसमें 50MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 3x जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सीरीज में 32MP का कैमरा मिलेगा।
Still as cool as ever. Maybe even more.
Watch the ROG Phone 8 reveal live at our CES launch, in two days, January 8, 3PM PST!Save the date 👉 https://t.co/CHb4tVS4XS#ROGPhone8 #BeyondGaming pic.twitter.com/XpoM5RMyCt
— ROG Global (@ASUS_ROG) January 6, 2024
कितनी है कीमत?
ROG Phone 8 केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 16GB RAM + 256GB में आता है, जिसकी कीमत 1099.99 डॉलर यानी लगभग 91,380 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन- Rebel Grey और Phantom Black में खरीद सकते हैं।
ROG Phone 8 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 512GB और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 99,685 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1499 डॉलर यानी लगभग 1,24,610 रुपये है।