ASUS Chromebook Plus CX43 Review: Google AI फीचर्स, शानदार बैटरी लाइफ, कैसा है ये नया लैपटॉप?

ASUS Chromebook Plus CX34 CX3402 Review: आजकल गूगल क्रोमबुक लैपटॉप काफी पॉपुलर हो रहे हैं. खासतौर पर स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेस वालों के लिए ये किफायती ऑप्शन के तौर पर सामने आते हैं. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस भी क्रोमबुक सेगमेंट में मजबूत पैठ बनाकर रखती है. कंपनी के लेटेस्ट क्रोमबुक लैपटॉप में ‘आसुस क्रोमबुक प्लस सीएक्स 34’ शामिल है. इस क्रोमबुक को हमने कई दिनों तक खुद चलाकर देखा है. इसकी कीमत 34,990 रुपये है. इस प्राइस रेंज में जानते हैं कि ये लैपटॉप फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में कैसा रहा.
आसुस के नए क्रोमबुक लैपटॉप के बारे में बात करने से पहले आपको ‘क्रोमबुक’ के बारे में थोड़ा बता देते हैं, ताकि आगे कोई कंफ्यूजन ना रहे. दरअसल, क्रोमबुक लैपटॉप विंडोज नहीं बल्कि Google ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं. इनमें आपको गूगल सर्विस का पूरा फायदा मिलता है. हालांकि, आप क्रोमबुक पर विंडोज लैपटॉप की तरह एडिटिंग, गेमिंग, डेवलपिंग आदि जैसे हैवी टास्क नहीं कर सकते हैं.
ASUS Chromebook Plus CX43: डिजाइन
आसुस का नया क्रोमबुक प्लस लैपटॉप डिजाइन के मामले में उम्दा है. यह काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लैपटॉप है, और लुक्स में विंडोज के बेहतरीन लैपटॉप से कम नहीं है. इसमें बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड मिलता है यानी बटन के नीचे लाइट्स जलती हैं. हमारे पास इसका रॉकी ग्रे कलर वेरिएंट आया, और इसका डाइमेंशन 326.4 x 214.3 x 18.7 mm है. यह एक हल्का लैपटॉप है क्योंकि इसका वजन 1.44 किलोग्राम है.
ASUS Chromebook Plus CX43 (Mohd Jishan/TV9)
ओपनिंग-क्लोजिंग: आसुस के लेटेस्ट क्रोमबुक प्लस को खोलना और बंद करना काफी आसान है. यह काफी स्मूद है और आपको परेशानी नहीं होती है.
टचपैड: क्रोमबुक प्लस चलाने के लिए आपको एक बड़ा टचपैड मिलता है. इसका साइज 14.47 cm यानी 5.7 इंच है. विंडोज की तरह इसमें राइट क्लिक काम नहीं करता है. राइट क्लिक के लिए आपको टचपैड पर दोनों उंगलियों को एक साथ दबाना होगा.
ASUS Chromebook Plus CX43 क टचपैड. (Mohd Jishan/TV9)
पोर्ट्स: इसमें दो USB 3.2 जेन 1 टाइप-A, दो USB 3.2 जेन 1 टाइप-C सपोर्ट डिस्प्ले/पावर डिलीवरी पोर्ट मिलते हैं. इनके अलावा एक HDMI 1.4 पोर्ट और एक 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक भी दिया गया है.
कैमरा: इसका वेब कैम 1080p फुल HD सपोर्ट के साथ आता है. फोटो खींचने और वीडियो कॉल आदि के लिए ये जबरदस्त चीज है.
कनेक्टिविटी: नेटवर्क और कनेक्शन के लिए Wi-Fi 6(802.11ax) (डुअल बैंड) और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कार्ड की सुविधा मिलती है.
ASUS Chromebook Plus CX43: डिस्प्ले
आसुस क्रोमबुक प्लस सीएक्स43 लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें फुल HD, LED बैकलिट के साथ 1920 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 80 फीसदी है. खास बात ये है कि आसुस क्रोमबुक प्लस का डिस्प्ले 180 डिग्री तक घूम सकता है.
ASUS Chromebook Plus CX43 (Mohd Jishan/TV9)
स्क्रीन पर कलर अच्छे नजर आते हैं. आपको हर एंगल से डिस्प्ले एक जैसा नजर आएगा, यानी आप इसे कहीं से भी देखें डिस्प्ले के कलर्स आदि को देखने में कोई फर्क नजर नहीं आता है. कुछ लैपटॉप में हम देखते हैं कि स्क्रीन थोड़ा नीचे झुकाने पर कुछ नजर नहीं आता, लेकिन आसुस क्रोमबुक प्लस में आपको इस दिक्कत का सामना नहीं करना होगा.
ASUS Chromebook Plus CX43: परफॉर्मेंस
क्रोमबुक प्लस CX43 में इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर की सपोर्ट मिलती है, जो एक 6 कोर सीपीयू है. ग्राफिक्स के लिए इंटेल UHD ग्राफिक्स का साथ मिलेगा. स्टोरेज के तौर पर इस लैपटॉप में 8GB LPDDR5 रैम मिलती है, जबकि 128G UFS इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
ASUS Chromebook Plus CX43 (Mohd Jishan/TV9)
परफॉर्मेंस के मामले में क्रोमबुक प्लस CX43 एक बढ़िया लैपटॉप है. आप लगातार कई टैब्स खोलकर आसानी से काम कर सकते हैं. यह क्रोमबुक गूगल ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसलिए इसमें गूगल के यूट्यूब, शीट्स, डॉक्स, फोटोज, प्ले स्टोर जैसे कई ऐप्स मिलते हैं. आप प्ले स्टोर पर जाकर पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
ASUS Chromebook Plus CX43: AI फीचर्स
गूगल वर्कस्पेस जैसे- जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, फोटोज आदि का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा क्रोमबुक में गूगल का एआई फीचर- Google Magic Eraser भी मिलता है. इससे आप फोटो में एआई के जरिए एडिटिंग कर सकते हैं.
ASUS Chromebook Plus CX43 पर गूगल मैजिक इरेजर एआई फीचर. (Mohd Jishan/TV9)
इसके अलावा गूगल जेमिनी एआई बेहतर हुआ है, इसका फायदा गूगल के अलग-अलग ऐप्स में भी लिया जा सकता है. अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर क्रेजी हैं तो आसुस क्रोमबुक प्लस CX43 में काफी मौका मिलेगा.
ASUS Chromebook Plus CX43: बैटरी और चार्जिंग
आसुस इस क्रोमबुक प्लस लैपटॉप में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है. इसमें 50Wh हाई-क्वालिटी Li-Po 3-सेल बैटरी की पावर मिलती है. हम अपने एक्सपीरियंस की बात करें तो एक बार चार्ज करके इससे एक दिन का काम किया जा सकता है. हालांकि, लगातार वीडियो देखने आदि पर बैटरी थोड़ा पहले खत्म हो सकती है. तो बैटरी बैकअप आपके यूज पर निर्भर करती है.
ASUS Chromebook Plus CX43 (Mohd Jishan/TV9)
चार्जिंग के लिए इसमें 45W टाइप C फास्ट चार्जर की सपोर्ट मिलती है. इस चार्जर से ये लैपटॉप फुल चार्ज होने में दो घंटे से ज्यादा समय लेता है. हालांकि, 50 फीसदी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है. इसका चार्जर टाइप-सी है, और इसके लिए लैपटॉप में दो टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. एक अच्छी चीज ये है कि एक टाइप-सी पोर्ट राइट साइड जबकि दूसरा लेफ्ट साइड में है.
Asus Chromebook Plus CX43: क्या खरीदना चाहिए?
अगर आप एंड्रॉयड के काफी शौकीन हैं तो आसुस क्रोमबुक प्लस सीएक्स43 अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कैमरा, एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन और परफॉर्मेंस इसे शानदार क्रोमबुक बनाते हैं. गूगल क्रोम ब्राउजर और एंड्रॉयड ऐप्स का इस्तेमाल करना है तो इस क्रोमबुक प्लस को खरीदा जा सकता है. हालांकि, इसका प्राइस 34,990 रुपये है.
इस रेंज में यह लैपटॉप गेमिंग आदि जैसे हैवी टास्क की सुविधा नहीं देता है. आपकी पसंद और जरूरत तय करेगी कि आप इसे खरीदें या नहीं. इस रीव्यू में आसुस क्रोमबुक प्लस सीएक्स43 को हम 5 में 3.5 स्टार देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *