Asus ROG Phone 8 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धांसू फीचर्स

Asus ROG Phone 8 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धांसू फीचर्स

अगर आप स्मार्टफोन में गेमिंग करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बहुत जल्द आपका स्मार्टफोन गेमिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है। अगर आप किसी तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बता दें कि दिग्गज कंपनी आसुस बहुत जल्द मार्केट में ASUS ROG Phone 8 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro को लॉन्च करेगी।

हाल ही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन सामने आए थे। लीक्स से मालूम होता है कि कंपनी इसे पूरी तरह से गेमर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। कंपनी ने भारत में कई सारे गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं लेकिन अब कंपनी 2024 का पहली स्मार्टफोन गेमिंग सीरीज को पेश करने जा रही है।

Asus India ने ROG Phone 8 सीरीज लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि इस गेमिंग सीरीज को 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इस सीरीज की लॉन्चिंग 9 जनवरी को शाम 4.30 मिनट पर होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

ROG Phone 8 Series एक गेमिंग सीरीज होने वाली है इसलिए इसमें तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें कंपनी 6.78 इंच का डिस्प्ले दे सकती है जो कि एक एमोलेड स्क्रीन होगी। गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने के लिए इस सीरीज में 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया जाएगा। यह सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकती है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *