मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का मामला; गोहाना में बाजार, सब्जी मंडी व अनाज मंडी सहित दुकानें बंद
गोहाना के लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में दुकानदारों में रोष बढ़ता जा रहा है। दुकानदार पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन शुरू किया। सुबह इक्का-दुक्का दुकानदार दुकान खोलने आए तो अन्य दुकानदारों ने प्रदर्शन को देखकर उन्होंने भी दुकान बंद कर दी।
सोनीपत के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में शिव चौक के पास लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर की गई फायरिंग के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में गोहाना की सभी मार्केट पूरी तरह से बंद हैं। बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी सहित सभी दुकानों को बंद किया गया है। मेडिकल स्टोर बंद रखने के साथ ही फल व सब्जियों की रेहडिय़ां भी नहीं लगाई गई है। दुकानदार सड़क पर उतर कर पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
गोहाना में बंद के आह्वान का सभी ने समर्थन किया है। दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकान नहीं खोली। दुकानदार पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन शुरू किया। सुबह इक्का-दुक्का दुकानदार दुकान खोलने आए तो अन्य दुकानदारों ने प्रदर्शन को देखकर उन्होंने भी दुकान बंद कर दी। पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव चौक के पास 21 जनवरी को लाला मातूराम हलवाई की दुकान बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायर किए थे।
हमलावरों ने 42 फायर किए थे। वारदात के बाद पुलिस आयुक्त से लेकर नेता तक मौके पर पहुंचे थे। व्यापारियों का आरोप है कि सभी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके चलते गोहाना बंद को लेकर सभी व्यापारी अपने स्टाफ के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए थे।
वहां से जुलूस के रूप में चलकर शिव चौक, कॉलेज मोड़, छोटूराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, शहीदी चौक, महावीर चौक, बाबू जगजीवन राम चौक, रोहतक गेट, बाबा भीमराव आंबेडकर चौक पर पहुंचे। दुकानदार आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में रोहतक के सुंडाना निवासी सागर व हिसार के बालसमंद निवासी सज्जन उर्फ काला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लिया है। व्यापारी मामले में मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।