कल कितने बजे बंद हो जाएंगे राजीव चौक स्टेशन के गेट, नए साल के जश्न से पहले जानें मेट्रो की गाइडलाइन

नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं. 36 घंटे से भी कम का समय 2024 की शुरुआत में रह गया है. लोग जाहिर सी बात है नए साल पर घरों से बाहर निकलेंगे और दिल्ली में राजीव चौक घूमने वालों की पसंदीदा जगह होती है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला किया है कि 31 दिसंबर की शाम को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट पर रोक होगी.

ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है. हालांकि नए साल की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर की शाम पैसेंजर्स पहले ही की तरह स्टेशन पर दाखिल हो सकेंगे. लोग आखिरी मेट्रो तक राजीव चौक स्टेशन में इंटर कर सकेंगे. बस राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर इस दौरान मनाही होगोी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों से डीएमआरसी ने अपील की है कि वे समय रहते ही अपनी यात्रा की प्लानिंग नए सिरे से कर लें.

राजीव चौक स्टेशन रहता है व्यस्त

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने कहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अलावा बाकी मेट्रो नेटवर्क पर आवागमन पहले ही की तरह चालू रहेगा. इन रूट्स पर मेट्रो अपनी पुरानी टाइमटेबल से ही चलेंगे. राजीव चौक पर बहुत ज्यादा भीड़ सामान्य दिनों में भी होती है. ऐसे में नए साल वाले दिन भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. दरअसल राजीव चौक स्टेशन दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त रहने वाला स्टेशन है. यहा से चूंकि ब्लू और येलो लाइन दोनों गुजरती है, राजीव चौक स्टेशन पर लोगों का जमावड़ा अधिक होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *