Ather ने 450X और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में चुपचाप किए 2 बदलाव, तस्वीर हुई लीक
Ather Energy ने अपने मौजूदा 450X और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स में छोटे लेकिन अहम बदलाव किए हैं। यूं तो कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन बदलावों की जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक हालिया लीक से पता चलता है कि इन दोनों मॉडल्स में अब बेल्ट कवर मिलेगा और साथ ही पीछे की ओर कंपनी का लोगो भी देखने को मिलेगा। दोनों स्कूटर कंपनी की लाइनअप के पॉपुलर मॉडल हैं। इनके अलावा, लाइनअप में पिछले महीने 450 Apex को जोड़ा गया था, जो कंपनी की ओर से एक फ्लैगशिप ई-स्कूटर होगा। इसकी डिलीवरी मार्च के पहले हफ्ते में तीन शहरों में शुरू होगी और आने वाले समय में इसे अन्य शहरों तक फैलाया जाएगा।
X पर Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर रखने वालों के एक खास अकाउंट @AtherOwnersCBE ने बीते गुरुवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तस्वीर में कथित Ather 450 मॉडल दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेल्ट सेक्शन में एक कवर लगाया गया है और साथ ही पीछे की ओर Ather की बैजिंग जोड़ी गई है।
बेल्ट के ऊपर कवर लगाने से राइडिंग एक्सपीरिएंस में पहले की तुलना में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। बरसात के मौसम में बेल्ट में कीचड़ या गंदजी के जमने से इसमें असामान्य नॉइस पैदा हो सकता है। ऐसे में कवर बेल्ट को इस समस्या से निदान दे सकता है। इसके अलावा, एक छोटा बदलाव यह है कि मॉडल्स में अब बैक साइड पर क्रोम से बना लोगो मिलेगा।Ather की लाइनअप में 450S, 450X और लेटेस्ट 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, जिनकी कीमत 97,547 रुपये से शुरू होते हुए 1.89 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। Apex को पिछले महीने पेश किया गया था और इसकी डिलीवरी अगले महीने के पहले हफ्ते से गोआ, पुणे और बेंगलुरु में शुरू होगी।