Attach: Sidhu Moosewala के नए गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाया बवाल, 4 घंटे में 25 लाख व्यूज

मूसेवाला के फैन्स के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘अटैच’ आज रिलीज हो गया है. शुभदीप सिंह सिद्धू अका सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद ये उनका आठवां गाना रिलीज किया गया है. इस गाने को 1 मिनट में 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के रिलीज के बारे में सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इतने कम वक्त में इस गाने में म्यूजिक इंडस्ट्री में कहर ढा दिया है.
मूसेवाले के साथ ही इस गाने में इंटरनेशनल रैप का तड़का लगाया गया है, जिसे स्टील बैंगल्स और ब्रिटिश रैपर फ्रेडो ने लगाया है. इस गाने में हिप-हॉप और रैप दोनों का मिक्सचर है, जो कि अट्रैक्शन का एक और जरिया बन गया है. मूसेवाले के फैन्स के साथ ही इंटरनेशनल सॉन्ग सुनने वालों के लिए भी एक मास्टरपीस होगा. मूसेवाले की दीवानगी का अंदाजा इतने कम समय में देखे गए वीडियो से ही लगाया जा सकता है. यूट्यूब पर इस गाने को 4 घंटे में 25 लाख लोगों ने सुना है.
मौत के बाद से आठ गाने हुए रिलीज
मूसेवाला की डेथ के बाद से उनके कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे उनके फैन्स की तरफ से हमेशा ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस साल में मूसेवाला के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. मूसेवाला का साल का पहला गाना सनी मेल्टन के साथ आया था, जिसका टाइटल ‘410’ था. इसके बाद जून में ‘डिलेमा’ सॉन्ग आया, इस गाने को ब्रिटिश रैपर स्टेफलॉन डॉन ने रिलीज किया था. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने दावा किया था कि सिद्धू ने अपनी मौत से पहले इतने गाने गाए थे कि वह उन्हें 10 साल तक रिलीज कर सके.

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

23 जून को पहला गाना हुआ था रिलीज
सिद्धू मूसेवाला की मौत 29 मई 2022 को हुई थी. मौत के बाद से अभी तक उनके आठ गाने रिलीज हो चुका है. गाना रिलीज करने का सिलसिला उनकी मौत के अगले ही महीने से शुरू हो गया था. मौत के बाद उनका सबसे पहला गाना अगले महीने की 23 तारीख को रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘SYL’ है. इसके पांच महीने बाद ही 8 नवंबर 2022 को उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ रिलीज हुआ था.
अगले साल उनके गाने रिलीज हुए, जिसमें का पहला गाना 7 अप्रैल 2023 को आया, जिसका नाम ‘मेरा ना’ था. मूसेवाला के अगले गाने का टाइटल ‘चोरनी’ था, जो कि 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया था, इसके बाद ‘वॉचआउट’ था, जिसे 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया, ये उनका पांचवा गाना था. सिद्धू का 6वां गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल 2024 रिलीज हुआ है.
दिनदहाड़े मारी गई थी मूसेवाला को गोली
29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कर दिया गया था. लॉरेंस गैंग के कुछ हमलावरों ने जवाहर के गांव के पास मूसेवाला को दिनदहाड़े गोली मार दी. तब से उनके फैन्स और उनकी फैमिली उनके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी बीच जब भी उनका नया गाना आता है, तो उनके फैन्स को सिद्धू के वापसी का एहसास होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *