सावधान! फरीदाबाद में वाहन चालकों की बढ़ेगी दिक्कत, आज से 25 दिन के लिए बंद रहेगी ये सड़क

सावधान! फरीदाबाद में वाहन चालकों की बढ़ेगी दिक्कत, आज से 25 दिन के लिए बंद रहेगी ये सड़क

फरीदाबाद में नीलम चौक से अजरौंदा वाली लेन को अब मरम्मत कार्य के लिए रविवार रात करीब 10 बजे से आगामी 25 दिन के लिए बंद किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों को दिक्कत न हो, इसलिए अजरौंदा चौक से नीलम चौक वाली लेन पर डिवाइडर लगाकर दोनों ओर के वाहनों को गुजारा जाएगा।

नीलम रेलवे ओवरब्रिज की हालत जर्जर है। इसकी मरम्मत को लेकर काफी दिनों से मांग की जा थी। ऐसे में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने पहले 23 सितंबर से पुल के अजरौंदा-नीलम चौक वाले लेन पर मरम्मत कार्य शुरू किया। उसे पूरा होने में करीब दो महीने का वक्त लगा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। उन्हें वैकल्पिक मार्ग पर भी जाम का सामना करना पड़ा।

हालांकि, लोगों की परेशानी को देखते हुए एफएमडीए ने नवंबर मध्य तक पुल के बंद लेन को खोल दिया। अब अधिकारियों का कहना है कि नीलम पुल की दूसरी लेन पर मरम्मत कार्य तेजी से किया जाएगा। इसलिए रविवार रात 10 बजे से दूसरी लेन को बंद करने की तैयारी है। ऐसे में वाहन चालकों की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ने की आशंका है।

इन इलाकों के लोगों को दिक्कत होगी

जानकरी के अनुसार, रेलवे पुल से 50 हजार से अधिक वाहनो का आवागमन होता है। इस मार्ग से बीके अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल समेत पांच से छोटे-बड़े अस्पतालों में मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा नगर निगम मुख्यालय, एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर आदि क्षेत्रों में लोग पहुंचते थे। पुल के बंद होने से इनकी परेशानी बढ़ेगी।

पुल से एंबुलेंस निकालने के लिए इंतजाम किए गए

नीलम पुल के रास्ते रोजाना दर्जनों एंबुलेंस का आवागमन होता है, लेकिन पुल के लेन बंद होने से एंबुलेंस की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि एंबुलेंस व अन्य वाहनों की सुविधा के लिए पुल की एक लेन पर ही डिवाइडर दोनों ओर वाहनों को निकाला जाएगा।

इन वैकल्पिक मार्गों से होकर निकलें

अधिकारियों के अनुसार, बीके, ईएसआईसी अस्पताल समेत गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन चालक ओल्ड फरीदाबाद, बाटा, सेक्टर-21 होते हुए बड़खल पुल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। यातायात को सुचारु रखने के लिए सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

-सूबे सिंह, फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता, ”नीलम पुल की दूसरी लेन को मरम्मत कार्य के लिए रविवार रात से बंद किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग पर चलने की सलाह दी गई है। 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर वाहन चालक अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *