AUS vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में की जीत से शुरुआत, टीम इंडिया को भी पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद के मुताबिक अपने दबदबे की कहानी लिखी है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश को हरा दिया है. मैच में बारिश आई लेकिन तब तक काफी देर होने के चलते वो भी बांग्लादेश को हार से नहीं बचा सकी. मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस से निकला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया. बांग्लादेश पर इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया है.
अब बांग्लादेश पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया कहां पिछड़ी, उस बारे में बताएंगे. लेकिन, उससे पहले जरा इस मुकाबले का पूरा हाल जान लीजिए. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसका उन्होंने फायदा भी मिला.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे बिखरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी
बांग्लादेश का पहला विकेट मैच की तीसरी ही गेंद पर गिर गया. इसके बाद हालांकि दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, उसके टूटते ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी का हाल बुरा हो गया. बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान शांतो और तौहीद रहे. इन दोनों ने 40 और 41 रन बनाए. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए.
बांग्लादेश के गिरे 8 विकेटों में 3 विकेट पैट कमिंस ने लिए, जो कि हैट्रिक के तौर पर आए. इसके अलावा एडम जंपा को 2 विकेट, जबकि स्टार्क, मैक्सवेल और स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया के रनचेज में आई बारिश, रुका मैच, DLS से फैसला
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 141 रन का लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े. हेड 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनका विकेट रिशाद हुसैन ने लिया. रिशाद ने ही अपने अगले ओवर में कप्तान मिचेल मार्श को भी चलता किया, जो सिर्फ 1 रन बना सके.
डेविड वॉर्नर 35 गेंदों पर 53 रन और मैक्सवेल 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर अभी खेल ही रहे थे कि मैच में बारिश आ गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन था. मतलब जीत ज्यादा दूर नहीं थी. लेकिन, यहां जो मैच रुका तो फिर दोबारा शुरू हो ही नहीं सका. नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं मैच में हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पछाड़ा
बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को पछाड़ दिया है. भारतीय टीम को बेहतर रन रेट के मामले में पीछे छोड़ उसने पहली पोजिशन हथिया ली है. भारतीय टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का रनरेट जहां 2.471 है. वहीं भारत का रन रेट 2.350 का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *