AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने किया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI का ऐलान, पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान को किया बाहर

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने किया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI का ऐलान, पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान को किया बाहर

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस ने उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ जाने का फैसला किया है जिन्होंने पहला टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ी चुने हैं, फाइनल प्लेइंग 11 का ऐलान वह टॉस के दौरान करेंगे।

पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि स्कॉट बोलैंड अनलकी हैं जिन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। बोलैंड ने एशेज 2021-22 के दौरान इसी मैदान पर डेब्यू करते हुए 7 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

पैट कमिंस ने कहा ‘हम स्कॉटी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है। यह बहुत दुर्लभ है कि आप एक ही (तेज) गेंदबाजी लाइन-अप के साथ सात टेस्ट मैच खेल रहे हों, हमेशा कुछ न कुछ खामियां या चीजें सामने आती रहती हैं। अगर कुछ भी होता है तो वह टीम में आने के लिए तैयार हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि वह कभी ना कभी खेलेंगे। बोलैंड के लिए मैसेज क्लियर है कि आप जो ला रहे हैं वह हमें पसंद है, दुर्भाग्य से आप यह मौका चूक गए लेकिन बदलिए मत… और तैयार रहिए।’

वहीं खिलाड़ियों की चोट से परेशान पाकिस्तानी टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया है।

तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में मेहमान टीम को प्लेइंग 11 में कम से कम एक बदलाव तो करना ही होगा। इसके अलावा स्क्वॉड में चुने गए दोनों विशेषज्ञ स्पिनर, नोमान अली (एपेंडिसाइटिस) और अबरार अहमद (दाएं पैर की चोट) भी अनुपलब्ध हैं। इससे ऑफ स्पिनर साजिद खान के लिए मेलबर्न में खेलने के दरवाजे खुल सकते हैं।

पर्थ में खराब प्रदर्शन और शुक्रवार-शनिवार को विक्टोरियन इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद अनुभवी विकेट कीपर सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है, क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम में वापसी की है।

कप्तान शान मसूद ने कहा, ‘हमें लगता है कि रिजवान तैयार है और हम सरफराज को थोड़ा आराम दे सकते हैं ताकि वह ठीक हो सके और वापसी कर सके।’

ऑस्ट्रेलिया XI: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान XII: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान (अंतिम 11 की पुष्टि टॉस के दौरान की जाएगी)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *