AUS vs WI: गुलाटी बाज बॉलर, विकेट लेने का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा, मैदान पर किया खतरनाक स्टंट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पिंक बॉल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 311 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 289 रन बनाने के बाद ही अपनी पारी को घोषित कर दिया। इस तरह वेस्टइंडीज के पास पहली पारी के आधार पर 22 रनों की बढ़त हासिल हुई। मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी कमाल की रही। कैरेबियाई गेंदबाजों ने कंगारू टीम की बैटिंग को जमकर टेस्ट किया।

वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 4 और केमार रोच ने 3 विकेट झटके। वहीं शामर जोसेफ और केविन सिंक्लेयर ने एक-एक विकेट लिया। सिंक्लेयर का वेस्टइंडीज के लिए यह डेब्यू मैच था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया। डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट लेते ही सिंक्लेयर खुशी से झूम उठे।

सिंक्लेयर विकेट लेने के बाद इतने खुश हो गए कि मैदान पर वह खतरनाक तरीके से गुलाटी मारते हुए स्टंट करने लगे। यह देख ना सिर्फ दर्शक हैरान थे, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि इसके बाद सिंक्लेयर को एक विकेट भी नहीं मिला। उन्होंने पारी में 8 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 53 रन खर्च किए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में अपनी मंशा साफ कर दी है कि उन्हें हर हाल में सिर्फ जीत चाहिए। यही कारण है कि खेल के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के स्कोर के बिना बराबरी किए ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को 289 रन पर घोषित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में कम से कम स्कोर पर समेट कर अपने लिए एक आसान लक्ष्य निर्धारित करें। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ हद तक सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 13 रन के स्कोर पर 1 विकेट झटक लिए हैं। ऐसे में खेल के तीसरे दिन अब वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *