ऑस्ट्रेलिया के कोच ने की डेविड वॉर्नर की तारीफ, कहा- ‘वो अबतक सबसे महान खिलाड़ी’
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर लगभग टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की कगार पर है। जहां उनके संन्यास लेने से पहले उनकी दो पारियां बाकी हैं। जो पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में देखने को मिल सकती है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कोच एलन मैक्डोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर की टेस्ट संन्यास से पहले जमकर तारीफ की है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने तीसरे पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले वॉर्नर को सभी फॉर्मेट में अब तक का सबसे महान खिलाड़ी बताया है। मैक्डोनाल्ड ने कहा कि वह संभवत: हमारे अब तक के तीन फॉर्मेट के महानतम खिलाड़ी हैं। अन्य लोग कुछ समय से उस पर निशाना साध रहे हैं लेकिन हमारे लिए, आंतरिक रूप से हमने महान मूल्य देखा है इसलिए हम उसे चुनते रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में उस विश्वास का बदला चुकाया है।
मैक्डोनाल्ड ने आगे कहा कि, किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना मुश्किल हो सकता है जो 70 की औसत से स्ट्राइक कर रहा हो, 45 की औसत से ज्यादा रन बनाए हों।
इसके साथ ही तीसरे टेस्ट के बारे में बोलते हुए कंगारू कोच ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई भी बदलाव ना करने के संकेत दिए हैं। हालांकि, गेरॉज बेली और कंपनी की चयन समिति आज बैठक करने वाली है।