Australian Cricketer Death: 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की मौत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच दौड़ी शोक की लहर

एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आयोजन हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस सीरीज के बीच पूरे ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर दौड़ गई है. खबर बेहद ही दुखद है, क्योंकि एक युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया है. ये खिलाड़ी महज 23 साल का था और वो स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के साथ भी मैच खेला है. बात हो रही है डार्विन के क्रिकेटर आदि डेव की, जिनकी मौत के बाद से पूरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कम्युनिटी सदमे में है. इस खिलाड़ी की मौत कैसे हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत
द डार्विन क्रिकेट क्लब ने अपनी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनका खिलाड़ी आदि डेव अब इस दुनिया में नहीं रहा. आदि डेव ऑलराउंडर थे. वो अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन के लिए मशहूर थे. ये खिलाड़ी महज 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आया था. साल 2017 में डार्विन में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टीम के बीच इंटरा-स्क्वाड मैच खेला गया था जिसमें आदि डेव को फील्डिंग करने का मौका मिला था.

पहले से ही शोक मना रहा है ऑस्ट्रेलिया
27 नवंबर को वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सभी फैंस गमगीन रहते हैं क्योंकि इसी दिन उनके बेहद ही टैलेंटेड खिलाड़ी की मौत हुई थी. बात हो रही है फिल ह्यूज की जो एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान सिर पर गेंद खा बैठे और 27 नवंबर, 2014 को उनकी मौत हो गई. शॉन एबट की एक गेंद जो कि बाउंसर थी उसे छोड़ते वक्त गेंद फिल ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे. अंत में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलने वाली थी लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया. अब इस तारीख से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया का एक और क्रिकेटर नहीं रहा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *